सारे ब्लॉग्स के लिंक खुल चुके हैं.

Sunday, April 11, 2010

G-8 हिन्दी ब्लॉग जगत में एक नई क्रान्ति (एक संक्षिप्त परिचय)

हम जब पिछली बार ( 13 माह पूर्व ) ब्लॉगिंग करते थे, तब से अब के बीच हममें बहुत ही परिवर्तन हुआ है. अब बहुत ही गंभीरता के साथ-साथ समझदारी भी आ गयी है और उत्तरदायित्वों की अनुभूति भी होने लगी है.
यह इस ब्लॉग का प्रथम आलेख है. वर्ष भर पूर्व हमने एक आलेख के द्वारा भविष्य की बातें निर्धारित की थीं, पर सब अब तक के लिए टल गया था. आज वहीं से आरम्भ करता हूँ जहाँ से छोड़ा था.
इस नए साल में हिन्दी ब्लॉग जगत में मैं ई-गुरु राजीव आप का स्वागत करता हूँ.
मेरी ब्लॉगिंग का एक मूल-मंत्र हमेशा ही रहा, लोगों को यह बताना कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है, कैसे सजाया जाता है और कैसे ब्लॉग से कमाया जाता है. इस बार भी वही लक्ष्य है- ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना.
यह सब एक ही ब्लॉग से बता पाना कठिन है और यदि अनेक ब्लॉग बना कर अलग-अलग विषयों में विभाजित करके लिखूंगा तो पाठकगण भी सरलता से अपने इच्छित आलेख तक पहुँच पायेंगे.
अतः पाठकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने अपने विषयों को निम्न प्रकार से बाँटा है-


1. " ब्लॉग्स पण्डित " -यह ब्लॉग अब से आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से लिखना और पढ़ना और आपके ब्लॉग को किस प्रकार से ऊपर उठाना है यह सिखायेगा. आपको प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने का पूरा जिम्मा " ब्लॉग्स पण्डित " को दिया गया है. यह आपको नेटवर्किंग के छिपे हुए पहलुओं से भी परिचित कराएगा.


2. टेम्पलेट्स कट - इस ब्लॉग से आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे-अच्छे टेम्पलेट्स पा सकते हैं. यह आपको टेम्पलेट बदलना भी बतायेगा. आपको ब्लॉग के एक कॉलम, दो कॉलम, तीन कॉलम के टेम्पलेट्स ही नहीं आपको वर्डप्रेस और मैगजीन स्टाइल टेम्पलेट्स भी उपलब्ध कराएगा. सब कुछ फ्री.









3. विजेट्स ब्लॉग - यह ब्लॉग आपको इन्टरनेट पर उपलब्ध हर तरह के विजेट्स सिर्फ़ एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. आपको कहीं और से विजेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
आपको कुछ मेरे विजेट्स और दूसरे ब्लॉगर्स के विजेट्स भी मिल पायेंगे.


4. टेक टब - टेक टब के द्वारा आप ख़ुद भी एक टेम्पलेट निर्माता बन सकते हैं. साथ ही साथ यह आपको ब्लॉगर और वर्ड प्रेस की ब्लॉगिंग को समझाने में मददगार भी होगा. यह ब्लॉग नए से नए और पुराने से पुराने ब्लॉगर के लिए उपयोगी साबित होगा.
आप अपनी पसंद का हैक टेक टब से निकालिए और अपने ब्लॉग में लगाइए और देखिये कमाल.
अगर " टेक टब " में नहीं नहाया तो क्या किया !!


5. S.E.O. वाला - यह ब्लॉग आपको S.E.O. से परिचित कराएगा. नए ब्लॉगर बल्कि ये कहूं कि हिन्दी का कोई भी ब्लॉगर इन करिश्मों से परिचित नहीं है. यह स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हिन्दी की गूँज अगर पूरे विश्व में सुनानी हो तो यह ब्लॉग पढ़ें.


मेरे कथन का तात्पर्य है कि यदि आप चाहते हैं कि उगांडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के लोग भी आपका ब्लॉग पढ़ें तो यह ब्लॉग तो आपके लिए वरदान है.



6. Adsense Cash Money - यदि आप अपने ब्लॉग से धन नहीं कमाते हैं तो मेरी नज़र में आपकी ब्लॉगिंग व्यर्थ है.



धन कमाने के टिप्स और ट्रिक्स सब बिल्कुल सरल अंदाज़ में.

7. टेक बात - यह ब्लॉग आपके लिए तकनीक से जुड़ी ख़बरों को आप तक पहुंचायेगा.



हर सनसनी जो तकनीकी रूप से महत्त्व रखती हो " टेक बात " पर उपलब्ध होगी.

8. टेक पाठ - टेक पाठ के पाठ तो सीक्रेट हैं.



यह ब्लॉग तो आप देख कर ही जानिए और समझिये. इससे बेहतरीन ब्लॉग हिन्दी में नहीं होगा.

अब यह ई-गुरु आप के लिए ढेर सारे प्यार और नए सुधार व नवीन तकनीकों के साथ उपस्थित है, उम्मीद है कि आपको यह सब पसंद आएगा.


आप अपनी समस्या खुल कर कहिये, मैं हर तरह की टिप्पणियाँ स्वीकार करता हूँ और सकारात्मक उत्तर देता हूँ.यदि कहीं कोई कमी हो तो बताइये, यदि आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरा होऊं तो वह भी बताइये.

आप सभी से वही पहले वाले प्रेम और सहयोग का आकांक्षी हूँ.
(यह लेख मूल लेख होने के कारण सभी आठों ब्लॉग पर उपलब्ध होगा.)

Comments :

11 टिप्पणियाँ to “G-8 हिन्दी ब्लॉग जगत में एक नई क्रान्ति (एक संक्षिप्त परिचय)”

हिन्दी ब्लॉग जगत में आप जैसे तकनीकी पुरोधाओं का स्वागत है |
हालाँकि अब तक ब्लॉग जगत आपको अधिक बदला हुआ समझ आ सकता है .....पर अभी भी इसे तकनीकी पंडितों , गुरुओं और मास्टरों की आवश्यकता पड़ती रहेगी |

धन्यवाद!
(वैसन ई जाने का बड़ा मन है ...कि आठों अजूबन के ताला काबे खुली ?)

प्रवीण त्रिवेदी said...
on 

rajeev ji bahut hi achhi post hai. par isme se kafi blogs sirf readers ke liye hi hain. zyada achha hoga agar ye sabhi bloggers ke liye khule rahein.
main blogger, wordpress or SEO par kafi samay se kaam kar raha hoon. kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap muje sampark kar sakte hain.
wordpress blogger s kahin zyada achha or systematic hai, bus dikkat yahi hai ki ise samajne me thoda samay lagta hai.

Puneet Sahalot said...
on 

वाह गुरू बहुत लंबे समय बाद ये पोस्ट पेल रहे हो | अब फिर से भागने का इरादा मत करना | लगातार पोस्ट लिखेंगे यही उम्मीद करता हूँ | दुबारा वापसी का स्वागत है |

naresh singh said...
on 

यह दिल मान्गे मोर

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...
on 

साल भर से इस G-8 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कब खुलेगा ताला !

Himanshu Pandey said...
on 

अभी तो मेरी समस्या यह है कि मेरे कम्प्यूटर से गूगल का हिन्दी टाईप करने वाला यंत्र कहीं गुम हो गया है फिर से डाउनलोड करने का प्रयास किया तो हुआ नहीं युनीनागरी से टाइप कर के कट पेस्ट विधी से काम चला रहा हूँ जबकि पहले सीधे रोमन में लिखता था और हिंदी में टाइप हो जाता था। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?

देवेन्द्र पाण्डेय said...
on 

अभी तो मेरी समस्या यह है कि मेरे कम्प्यूटर से गूगल का हिन्दी टाईप करने वाला यंत्र कहीं गुम हो गया है फिर से डाउनलोड करने का प्रयास किया तो हुआ नहीं युनीनागरी से टाइप कर के कट पेस्ट विधी से काम चला रहा हूँ जबकि पहले सीधे रोमन में लिखता था और हिंदी में टाइप हो जाता था। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?

देवेन्द्र पाण्डेय said...
on 

अरे !दुसरे नम्बर की बात करते हो हम तों यहाँ सात टिप्पणी के बाद भी नही है.
हमारी टिप्पणी जिन्हें हम व्यूज़ कहना ज्यादा पसंद करेंगी,बड़ी बदनसीब है,चाहते थे सबसे पहले पहुंचे ,अंत में भी नही आ पाई.चलो हमारे व्यूज़ आप तक तो पहुंची .बस हमारा उद्धेश्य पूरा हुआ.

इंदु पुरी गोस्वामी said...
on 

दुबारा वापसी का स्वागत है |साल भर से इस G-8 की प्रतीक्षा कर रहे हैं...

RAJNISH PARIHAR said...
on 

Thanks my dear friend Rajeev !!
gr8 gr8 work,very useful infro, keep it up
Aapka tahe dil se swagat hai ...Mk

http://www.youtube.com/mastkalandr

mastkalandr said...
on 

.. bingunk aq. huhh ..

Vpie ◥TwekzLibz◤ MahaDhifa said...
on 

Post a Comment

 

" ब्लॉग्स पण्डित " ( ब्लॉगिंग का जानकार )

टेक पाठ !!

S.E.O.वाला !!

टेक टब !! आओ सीखें ब्लॉग बनाना.

टेक बात !! हर तकनीक सनसनी आप तक

टेम्पलेट्स कट !!

विजेट्स ब्लॉग !!

ऐडसेन्स कैश मनी !!

Followers