सारे ब्लॉग्स के लिंक खुल चुके हैं.

Friday, April 30, 2010

" ब्लॉग्स पण्डित " का सामाजिक वजूद

आज भी बहुत से लोग जिन्होंने नया नया कंप्यूटर लिया है, वह भी ब्लॉगिंग से अन्जान रहते हैं. उन्हें नहीं पता होता की यह क्या चीज़ है और कैसे इसे समझें और कैसे करें.

कमाल की बात है कि अभी तक हिन्दी में ऐसे कायदे के ब्लॉग बने ही नहीं हैं जो इस बारे में खुल कर बात करें.

मैने भी बहुत ही आराम कर लिया पर आज की दो घटनाओं ने मुझे " ब्लॉग्स पण्डित " पर फिर से लिखने को प्रेरित किया है.
आज एक पुराने परिचय के अंकल जी आए कहीं से जब उन्हें मदद न मिली तो उनके दिमाग़ में आया की यह लड़का राजीव कुछ ऐसा ही काम करता है वह ज़रूर जानता होगा.

उन्हें नहीं पता था की वे ई-गुरु राजीव से बात कर रहे हैं. वे मेरे घर लगभग दो घंटे बैठे रहे और ब्लॉगस्पॉट पर बनाए अपने ब्लॉग के बारे में और पोस्टिंग के बारे में जिज्ञासा रखते रहे और मुझसे समाधान पाते रहे. मुझे उनकी मदद करके बड़ा ही अच्छा लगा.

उनके जाने के बाद मैंने सोचा की चलो अब थोड़ी सी घुमाई हो जाए. पहुँचा सहारा गंज, वहाँ पर नेस्केफे की कॉफी के लिए तो बस जान देने को तैयार रहता हूँ.

मैं कॉफी पी रहा था की तभी मुझे पीछे के टेबल से कुछ आवाज़ सुनाई दी. दो लड़कियों की आवाज़ें थी.

पहली : अच्छा छोड़ वो सब ये बता की क्या तूने " ब्लॉग्स पण्डित " ब्लॉग देखा है... ( यही सुनकर तो मेरे कान खड़े हो गये )

दूसरी : अरे हाँ, यार यहीं का लोकल है पर लिखने से ज़्यादे तो उसकी नाटक बाज़ी ही चलती है.

पहली : अरे नहीं यार, अच्च्छा लिखता था पता नहीं क्या हो गया.

मेरा मन किया कि मुँह घुमाएँ और बोलें कि हम ही हैं ई-गुरु राजीव, पर यार हिम्मत ही नहीं हुई. दरअसल हम चकित से ही रह गये , सार्वजनिक रूप से अपने ब्लॉग की चर्चा सुनकर.

अब कसम खाई है की अब उन लड़कियों के लिए नियमित रूप से तो लिखूंगा ही, चाहे जो हो.

क्या आपके ब्लॉग की आस पड़ोस में चर्चा होती है ! यदि नहीं तो आज ही उनको बताइए भाई कि आप एक ब्लॉगर हैं.

अपनी कॉलोनी का सेलेब्रिटी बनिए और यदि ब्लॉग नहीं है तो एक प्यारा सा ब्लॉग बनाइये अभी और इसी वक्त.

शुभकामनाएं.

Thursday, April 29, 2010

ब्लॉग क्या है ?



वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है.

यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था.

ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं.

जो आप को अच्छा लगे लिखिए.

यदि आप कुछ बातें शेअर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.

आप अपनी इस ऑनलाइन डायरी में अपने फोटो और वीडियो भी जोड़ सकते हैं.

अपने लिए नेट पर एक जगह बना सकते हैं.

अपने व्यक्तिगत विचारों को कहने के साथ ही साथ आप दूसरों से समर्थन भी पा सकते हैं.

चाहें तो दूसरों का समर्थन भी कर सकते हैं.

अपनी कवितायें, कहानियां, राजनीतिक विचार किसी भी बारे में लिखें.

और कमाल की बात तो ये है कि पूरा विश्व आपको देख रहा और सुन रहा होता है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग को छुपा भी सकते हैं यानी दुनिया की नज़रों से अदृश्य और सिर्फ़ आपको दिखे या उसे दिखे जिसे आप चाहें.

यह वास्तव में बेहद कमाल की चीज़ है,

तभी तो पूरी दुनिया ख़ुद ब्लॉग लिखने को लेकर दीवानी हुई जा रही है. आप का भी इस ब्लॉग की दुनिया में मैं E-Guru Rajeev स्वागत करता हूँ.

हाँ, एक और पते की बात जानें :

ब्लॉग को हिन्दी में चिट्ठा कहने की एक परम्परा सी चल पडी है.

हिन्दी के ब्लॉगर्स चिट्ठाकार कहे जाते हैं.

ब्लॉग क्या है इस के विषय में अच्छी जानकारी यहाँ से भी मिल जायेगी.

1. विकिपीडिया

2. अभिव्यक्ति का नया माध्यम : ब्लॉग

3. ब्लॉगिंग: ऑनलाइन विश्व की आजाद अभिव्यक्ति


इस वीडियो से बेहतर तरीके से आप जान पायेंगे कि ब्लॉग क्या है



अपनी अनमोल राय भी दें. और कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हैं.

Sunday, April 11, 2010

G-8 हिन्दी ब्लॉग जगत में एक नई क्रान्ति (एक संक्षिप्त परिचय)

हम जब पिछली बार ( 13 माह पूर्व ) ब्लॉगिंग करते थे, तब से अब के बीच हममें बहुत ही परिवर्तन हुआ है. अब बहुत ही गंभीरता के साथ-साथ समझदारी भी आ गयी है और उत्तरदायित्वों की अनुभूति भी होने लगी है.
यह इस ब्लॉग का प्रथम आलेख है. वर्ष भर पूर्व हमने एक आलेख के द्वारा भविष्य की बातें निर्धारित की थीं, पर सब अब तक के लिए टल गया था. आज वहीं से आरम्भ करता हूँ जहाँ से छोड़ा था.
इस नए साल में हिन्दी ब्लॉग जगत में मैं ई-गुरु राजीव आप का स्वागत करता हूँ.
मेरी ब्लॉगिंग का एक मूल-मंत्र हमेशा ही रहा, लोगों को यह बताना कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है, कैसे सजाया जाता है और कैसे ब्लॉग से कमाया जाता है. इस बार भी वही लक्ष्य है- ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना.
यह सब एक ही ब्लॉग से बता पाना कठिन है और यदि अनेक ब्लॉग बना कर अलग-अलग विषयों में विभाजित करके लिखूंगा तो पाठकगण भी सरलता से अपने इच्छित आलेख तक पहुँच पायेंगे.
अतः पाठकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने अपने विषयों को निम्न प्रकार से बाँटा है-


1. " ब्लॉग्स पण्डित " -यह ब्लॉग अब से आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से लिखना और पढ़ना और आपके ब्लॉग को किस प्रकार से ऊपर उठाना है यह सिखायेगा. आपको प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने का पूरा जिम्मा " ब्लॉग्स पण्डित " को दिया गया है. यह आपको नेटवर्किंग के छिपे हुए पहलुओं से भी परिचित कराएगा.


2. टेम्पलेट्स कट - इस ब्लॉग से आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे-अच्छे टेम्पलेट्स पा सकते हैं. यह आपको टेम्पलेट बदलना भी बतायेगा. आपको ब्लॉग के एक कॉलम, दो कॉलम, तीन कॉलम के टेम्पलेट्स ही नहीं आपको वर्डप्रेस और मैगजीन स्टाइल टेम्पलेट्स भी उपलब्ध कराएगा. सब कुछ फ्री.









3. विजेट्स ब्लॉग - यह ब्लॉग आपको इन्टरनेट पर उपलब्ध हर तरह के विजेट्स सिर्फ़ एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. आपको कहीं और से विजेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
आपको कुछ मेरे विजेट्स और दूसरे ब्लॉगर्स के विजेट्स भी मिल पायेंगे.


4. टेक टब - टेक टब के द्वारा आप ख़ुद भी एक टेम्पलेट निर्माता बन सकते हैं. साथ ही साथ यह आपको ब्लॉगर और वर्ड प्रेस की ब्लॉगिंग को समझाने में मददगार भी होगा. यह ब्लॉग नए से नए और पुराने से पुराने ब्लॉगर के लिए उपयोगी साबित होगा.
आप अपनी पसंद का हैक टेक टब से निकालिए और अपने ब्लॉग में लगाइए और देखिये कमाल.
अगर " टेक टब " में नहीं नहाया तो क्या किया !!


5. S.E.O. वाला - यह ब्लॉग आपको S.E.O. से परिचित कराएगा. नए ब्लॉगर बल्कि ये कहूं कि हिन्दी का कोई भी ब्लॉगर इन करिश्मों से परिचित नहीं है. यह स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हिन्दी की गूँज अगर पूरे विश्व में सुनानी हो तो यह ब्लॉग पढ़ें.


मेरे कथन का तात्पर्य है कि यदि आप चाहते हैं कि उगांडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के लोग भी आपका ब्लॉग पढ़ें तो यह ब्लॉग तो आपके लिए वरदान है.



6. Adsense Cash Money - यदि आप अपने ब्लॉग से धन नहीं कमाते हैं तो मेरी नज़र में आपकी ब्लॉगिंग व्यर्थ है.



धन कमाने के टिप्स और ट्रिक्स सब बिल्कुल सरल अंदाज़ में.

7. टेक बात - यह ब्लॉग आपके लिए तकनीक से जुड़ी ख़बरों को आप तक पहुंचायेगा.



हर सनसनी जो तकनीकी रूप से महत्त्व रखती हो " टेक बात " पर उपलब्ध होगी.

8. टेक पाठ - टेक पाठ के पाठ तो सीक्रेट हैं.



यह ब्लॉग तो आप देख कर ही जानिए और समझिये. इससे बेहतरीन ब्लॉग हिन्दी में नहीं होगा.

अब यह ई-गुरु आप के लिए ढेर सारे प्यार और नए सुधार व नवीन तकनीकों के साथ उपस्थित है, उम्मीद है कि आपको यह सब पसंद आएगा.


आप अपनी समस्या खुल कर कहिये, मैं हर तरह की टिप्पणियाँ स्वीकार करता हूँ और सकारात्मक उत्तर देता हूँ.यदि कहीं कोई कमी हो तो बताइये, यदि आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरा होऊं तो वह भी बताइये.

आप सभी से वही पहले वाले प्रेम और सहयोग का आकांक्षी हूँ.
(यह लेख मूल लेख होने के कारण सभी आठों ब्लॉग पर उपलब्ध होगा.)

आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं !

No Data
 

" ब्लॉग्स पण्डित " ( ब्लॉगिंग का जानकार )

टेक पाठ !!

S.E.O.वाला !!

टेक टब !! आओ सीखें ब्लॉग बनाना.

टेक बात !! हर तकनीक सनसनी आप तक

टेम्पलेट्स कट !!

विजेट्स ब्लॉग !!

ऐडसेन्स कैश मनी !!

Followers